दो लाख नकद लेकर शादी से इंकार, प्राथमिकी
मधुपुर में राधा कुमारी ने आरोप लगाया है कि गिरिडीह के चार लोगों ने शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये लिए और फिर शादी नहीं की। पीड़िता ने महिला थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों...

मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के चंदवारी अंबेडकर चौक निवासी राधा कुमारी, पिता- सुनील कुमार ने गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डब्लू कुमार दास हम्सी देवी, चेता देवी और गिरिडीह गांधीनगर निवासी राजेश दास पर शादी का झांसा देकर दो लाख रुपया अग्रिम लेकर शादी नहीं करने और धोखाधड़ी का मामला महिला थाना मधुपुर में दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी एकमत से साजिश के तहत शादी करने का झांसा देकर अग्रिम दो लाख रुपए नकद ले लिए और फिर शादी से इंकार कर दिए। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर चार नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।