जीजीआईसी में हुआ कथक सोपान कार्यशाला का आयोजन कथक कलाकार दीक्षा त्रिपाठी ने दिया छात्राओं को प्रशिक्षण
Etawah-auraiya News - फोटो-6 कथक कलाकार दीक्षा त्रिपाठी के साथ कथक सीखतीं छात्राएंइटावा, संवाददाता।पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अदित्री नवोदय फाउंडेशन के तत्वावधान

इटावा, संवाददाता। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अदित्री नवोदय फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय कथक सोपान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय कथक कलाकार दीक्षा त्रिपाठी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा यह आयोजन न केवल छात्राओं के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि इटावा में सांस्कृतिक जागरूकता को एक नया आयाम देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अपने प्रभावशाली नृत्य-प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्राओं को कथक के विभिन्न अंगों, मुद्राओं एवं तालों की जानकारी दी। दीक्षा त्रिपाठी की मंच पर प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। छात्राएं मंत्रमुग्ध हो कर नृत्य की लय और भाव में डूबती चली गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु श्री एवं दीक्षा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गए। प्रधानाचार्या अंजु श्री ने कहा कि इस सांस्कृतिक पहल का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की मूलभूत जानकारी प्रदान कर उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति को निखारना है। उन्होंने कहा अदित्री नवोदय फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। हमारे विद्यालय में जब से करुणा मैम ने संगीत विभाग को संभाला है, छात्राएं निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। यदि उन्हें नृत्य के क्षेत्र में भी उचित मार्गदर्शन मिलता रहे, तो इटावा की धरती भी भारतीय संस्कृति की नई पहचान बन सकती है। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका ऋचा पोरवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।