Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMahamutryunjay Jaap and Havan Ceremony Held for Soldiers by Women s Arya Samaj in Badaut
महामृत्युंजय का हुआ जाप
Bagpat News - बड़ौत में महिला आर्य समाज ने नितिन फौजी के घर पर महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया। इस अवसर पर हवन भी किया गया। आर्य समाज के अध्यक्ष राजेश उज्जवल ने हवन का संचालन किया। महिला आर्य समाज द्वारा सीमा पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 12 May 2025 02:52 AM

बड़ौत। महिला आर्य समाज द्वारा शिव विहार मोहल्ले में नितिन फौजी के आवास पर महामृत्युंजय जाप हुआ। इस अवसर पर हवन कभी आयोजन किया गया। आर्य समाज अध्यक्ष राजेश उज्जवल ने वैदिक मित्रों द्वारा हवन को संपूर्ण करवाया। कविता चिकारा ने कार्यक्रम का संचालन किया। महामंत्री मीनाक्षी सिसोदिया ने सीमा पर तैनात फौजी भाइयों के लिए रोज महिला आर्य समाज द्वारा महामृत्युंजय जाप कथा हवन का आयोजन किया जा रहा है। इससे हमारे सैनिकों को मनोबल प्राप्त होती है। इस अवसर पर राजेश, सुमन, अनु, राखी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।