Baba Shahmal Trust Supports Indian Army Against Terrorism in Meeting सेना के जवानों के पराक्रम को सलाम, सरकार को समर्थन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaba Shahmal Trust Supports Indian Army Against Terrorism in Meeting

सेना के जवानों के पराक्रम को सलाम, सरकार को समर्थन

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।सेना के जवानों के पराक्रम को सलाम, सरकार को समर्थनसेना के जवानों के पराक्रम को सलाम, सरकार को समर्थनसेना के जवानों के पराक्रम को स

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 12 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
सेना के जवानों के पराक्रम को सलाम, सरकार को समर्थन

बड़ौत। 1857 की क्रांति के वीर सैनिक बाबा शाहमल सिंह की जन्मस्थली बिजरौल में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बैठक का सेना के पराक्रम की सराहना की। साथ ही कहा गया कि सेना के लिए ट्रस्ट तन-मन-धन से समर्थन करता है। रविवार को बिजरौल में आयोजित बैठक में बाबा शाहमल ट्रस्ट के लोगों ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए उनके नामोनिशान मिटाने की बात कही गई। वक्ताओं ने कहा कि देश में पाकिस्तान परस्त आतंकवाद नासूर बन रहा है। शरीर में जब नासूर बनता है, तो डॉ उसका ऑपरेशन करके खत्म करता है। जब तक सेना पाकिस्तान का ऑपरेशन नहीं करेगी तब वह चैन से नहीं बैठेंगे।

हर देश की सेना युद्ध में पाकिस्तान को सबक सिखाती रही है, लेकिन वह बाज नहीं आ रहा है। वक्ताओं ने कह कि बाबा शाहमल ट्रस्ट, खाप चौधरी व थांबा चौधरी पाकिस्तान को सिखाए गए सबक पर सेना व देश की सरकार का पूरा समर्थन करते हैं। समर्थन के साथ ही तन-मन और धन से पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। हाल में हुए घटनाक्रम में शहीद हुए सेनिकों व आम लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर हरेन्द्र पहलवान प्रधान, थांबा चौधरी यशपाल सिंह, तेजवीर सिंह एडवोकेट, थांबा चौधरी देवेन्द्र सिंह, राजीव तोमर, सुभाष प्रधान लक्ष्येन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, रणवीर सिह, पप्पू, ओमवीर, सागर, अजय, सोमपाल, देवेन्द्र कुमार, सहेन्द्र, सत्यवीर, राजेन्द्र सिंह, मोहनपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।