15 हजार का इनामी पशु तस्कर असलहा के साथ गिरफ्तार
Chandauli News - चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। 15 हजार का इनामी पशु तस्कर असलहा के साथ गिरफ्तार15 हजार का इनामी पशु तस्कर असलहा के साथ गिरफ्तार15 हजार का इनामी पशु तस्कर

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर पटेल तिराहे के पास से बीते शनिवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु तस्कर शाहिद अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 15 हजार का इनाम रखा था। सीओ नामेंद्र कुमार ने बताया कि मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र के कई थानों में वांछित और बिहार प्रांत में गौ तस्करी के शातिर अपराधी बबुरी थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी शाहिद अफरीदी की पिछले कुछ वर्षों से लगातार तलाश की जा रही थी। जिस पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने पटेल तिराहे के पास पोखरे से बीती रात गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि शाहिद अफरीदी के विरुद्ध कोतवाली के अलावा कई थानों में मारपीट, एनडीपीएस, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज थे। टीम में उप निरीक्षक अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी,जलभरत यादव सुहेल अहमद अ ादि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।