ग्रामसभा की जमीन पर बनी मजार ढहाई, मदरसा सील
Maharajganj News - कार्रवाई -महराजगंज के नौतनवा के ग्राम सिसवा उर्फ खोरियां बाजार में हुई कार्रवाई -पैमाइश के

भगवानपुर (महराजगंज), हिन्दुस्तान हिटी। महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ खोरिया बाजार में ग्रामसभा की सार्वजनिक जमीन पर बनी एक मजार को प्रशासनिक टीम ने रविवार को जेसीबी लगवाकर ढहा दिया। वहीं, परसामलिक क्षेत्र में बिना मान्यता चल रहे एक मदरसे को सील कर दिया गया। इसके अलावा छितवनिया में एक मदरसे के अवैध हिस्से को तोड़ने के संचालक को निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश के क्रम में सार्वजनिक जमीन पर हुए निर्माण को चिह्नित कर उसे ढहाया जा रहा है। इस क्रम में सिसवा उर्फ खोरिया के मजार की प्रशासन ने पैमाइश कराई तो वह ग्रामसभा की जमीन पर निर्मित मिली।
रविवार को नौतनवा एसडीएम नवीन प्रसाद, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जेसीबी मजार ढहा दी। इसके साथ ही परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसामलिक में बिना मान्यता के चल रहे एक मदरसे को सील कर दिया। वहीं छितवनिया में एक मदरसे के सार्वजनिक भूमि में बने हिस्से को गिराने के लिए मदरसा संचालक को निर्देशित किया गया है। खोरिया बाजार में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से मजार का निर्माण हुआ था। उसे ध्वस्त कराकर जमीन खाली कराई गई है। परसामलिक में बिना मान्यता के चल रहे मदरसे को सील किया गया है। नवीन प्रसाद, एसडीएम, नौतनवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।