Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHope Foundation Supports 100 Needy Children with Books Uniforms and Fees in Champanagar
उम्मीद फाउंडेशन ने बच्चों को दिया शिक्षा सामग्री का उपहार
चंपानगर में उम्मीद फाउंडेशन के डायरेक्टर मो. तहसीन सवाब ने रविवार को जरूरतमंद सौ बच्चों को किताबें, ड्रेस और एक साल की फीस की सहायता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मोतिउर रहमान ने की। उन्होंने...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 02:50 AM

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंपानगर में रविवार को उम्मीद फाउंडेशन के डायरेक्टर मो. तहसीन सवाब की ओर से निजी विद्यालय के जरूरतमंद सौ बच्चों को किताबें, ड्रेस और एक साल की फीस की सहायता की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मोतिउर रहमान (मदरसा शाहकुंड) ने की। साथ में इमरान अंसारी, मो. तकी अहमद जावेद, शान ए अब्दुल करीम अंसारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसीन सवाब ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मो. मुनव्वर ने किया। मौलाना रहमान ने शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए बच्चों को पढ़ाने और अमन की दुआ की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।