Jamalpur Faces Water Scarcity Amid Rising Temperatures Rail Travelers Demand Action जमालपुर में 40 डिग्री पारा चढ़ा, गर्मी से यात्रियों की परेशानी बढ़ी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJamalpur Faces Water Scarcity Amid Rising Temperatures Rail Travelers Demand Action

जमालपुर में 40 डिग्री पारा चढ़ा, गर्मी से यात्रियों की परेशानी बढ़ी

शीनों की काउंटर खुलेंगे, तैयारी में जुटा प्रशासन: सीनियर डीसीएम जमालपुर। निज प्रतिनिधि मई माह की शुरुआत में ही मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। जमालपु

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 12 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर में 40 डिग्री पारा चढ़ा, गर्मी से यात्रियों की परेशानी बढ़ी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि मई माह की शुरुआत में ही मौसम का मिजाज गर्म हो गया है। जमालपुर-मुंगेर में आए दिन पारा करीब 38 से 40 के बीच ऊपर-नीचे हो रहा है। ऐसे में रेल यात्रियों के समक्ष शीतल शुद्ध पानी की भारी किल्लत का सामना विभिन्न स्टेशनों पर करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में जमालपुर स्टेशन पर भी शीतल पानी के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है। स्टेशन प्रशासन ने यात्रियों को शीतल शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या चार (मुंगेरिया प्लेटफार्म), प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर 3 वाटर वेंडिंग मशीन काउंटर खुलवा था।

लेकिन अब काउंटर बंद रहने से शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। यही कारण है कि बढ़ती गर्मी में हलक गीला करने और शीतल शुद्ध पानी के लिए स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार पर पहले से चालू वाटर कूलर मशीनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बावत रेल यात्री विक्रम दत्ता, मोंगली, श्यामा, श्यामुल दा, अनामिका और रक्षित ने पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम से बंद पड़े वाटर वेंडिंग मशीन काउंटर चालू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुबह शाम में परेशानी कम होती है, लेकिन दोपहर में शीतल पानी पीने के लिए यात्रियों में बेचैनी बढ़ जाती। शुल्क पर कम दर पर शीतल शुद्ध पानी काउंटर से मिलता था, इससे यात्रियों को बड़ी सहूलियत होती थी। रेल नीर सहित सात ब्रांडेड कंपनियों का पानी बेचने की है अनुमति, शेष पर होगी कार्रवाई पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने मालदा और भागलपुर स्टेशनों पर विशेषकर रेल नीर बेचने का आदेश दिया है। जमालपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रेल नीर की जगह करीब सात ब्रांडेड कंपनियों का बंद बोतल पानी बिक्री का आदेश दिया है। इसमें बिस्ट्रोल, बिजारी, बीस्टार, हरिंगघाटा ब्लू, बिस्लेरी, अमस्ट और एक्वा डायमंड शामिल है। इस ब्रांडेड के अलावा अगर दूसरी कंपनी की बिक्री जमालपुर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर मिलती है, तो ऐसे में यात्री स्टेशन प्रशासन से इसकी शिकायत कर सकते हैं, ताकि विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। क्या कहते हैं अधिकारी जमालपुर स्टेशन पर पहले से शीतल पानी के लिए वाटर कूलर मशीनें लगी हैं। चूंकि गर्मी बढ़ने से यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए बीते माह ही वाटर वेंडिंग मशीन की तीन काउंटर जमालपुर स्टेशन पर खोला गया था। काउंटर मालिक द्वारा रेलवे को पेयमेंट व कोरम पूरा नहीं किया गया है, इसलिए बंद कर दिया है। लेकिन अब नए सिरे से वाटर वेंडिंग मशीनों की काउंटर खोला जाएगा। ताकि शीतल शुद्ध पानी कम दर पर यात्रियों को उपलब्ध हो सके। अंजन, सीनीयर डीसीएम, पूर्व रेलवे मालदा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।