Water Crisis Deepens in Shivnagar Basti Local Councilor Provides Tanker Supply शिवनगर बस्ती में गहराया पेयजल संकट, टैंकर से करनी पड़ रही आपूर्ति, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsWater Crisis Deepens in Shivnagar Basti Local Councilor Provides Tanker Supply

शिवनगर बस्ती में गहराया पेयजल संकट, टैंकर से करनी पड़ रही आपूर्ति

सेलाकुई, संवाददाता।चायत की शिवनगर बस्ती में पेयजल संकट अधिक गहरा गया है। जल संस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं करने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 9 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
शिवनगर बस्ती में गहराया पेयजल संकट, टैंकर से करनी पड़ रही आपूर्ति

नगर पंचायत की शिवनगर बस्ती में पेयजल संकट और अधिक गहरा गया है। जल संस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं करने पर वार्ड सभासद टैंकर से लोगों को पीने का पानी मुहैया करा रहे हैं। नगर पंचायत सेलाकुई की शिवनगर बस्ती में पेयजल लाइनें तो बिछी हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए सौ परिवारों को दो से तीन किमी की दौड़ लगानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी राजकुमार, देवेंद्र रावत, पप्पू, पंकज, विजय कुमार, पवन सिंह ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए यहां जल जीवन मिशन के तहत नई पेयजल योजना के तहत नई लाइन बिछाई गई थी, लेकिन करोड़ों की लागत से बिछी नई पेयजल लाइनों में पानी नहीं आ रहा है।

गर्मी शुरू होते ही पेयजल सप्लाई ठप हो जाती है। सौ परिवारों को पीने के पानी के लिए शिवमंदिर में लगे सबमर्सिबल पर निर्भर रहना पड़ता है। लगातार प्रेशर बढ़ने के कारण सबमर्सिबल की मोटर कई बार फुंक जाती है, जिससे उन्हें पानी के लिए दो से तीन किमी दूर जाना पड़ता है। उनका कहना है कि एक सप्ताह से जल संस्थान अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन अधिकारी उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब वार्ड सभासद ने टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति शुरू की है, लेकिन भीषण गर्मी में टैंकर से भी पर्याप्त पानी नहीं मिलता है। कहा कि जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर शुरू किया जाएगा। उधर, वार्ड सभासद किरण देवी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों लपरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। फौरी तौर पर टैंकर से पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। जल्द ही बस्ती में एक हैंडपंप भी लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।