Jammu Kashmir LG Manoj Sinha meets Army personnel in Uri and asks How is the josh जम्मू-कश्मीर के उरी पहुंचे उपराज्यपाल, जवानों से बोले- हाउ इज द जोश, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir LG Manoj Sinha meets Army personnel in Uri and asks How is the josh

जम्मू-कश्मीर के उरी पहुंचे उपराज्यपाल, जवानों से बोले- हाउ इज द जोश

भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य ठिकानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था। साथ ही, लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को बेअसर कर दिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के उरी पहुंचे उपराज्यपाल, जवानों से बोले- हाउ इज द जोश

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से कल रात नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया। सुबह होते ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मुलाकात करने और जमीनी हालात की समीक्षा करने उरी पहुंच गए। शुक्रवार को उन्होंने उरी का दौरा किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। एलजी मनोज सिन्हा ने उरी में सेना के जवानों से काफी गर्मजोशी से मिले और उनसे पूछा, 'हाउ इज द जोश?' जवानों की ओर से इसका जवाब दिया गया कि 'हाई सर!' न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस मुलाकात का वीडियो क्लिप जारी किया है। इसमें देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के जवान पूरे उत्साह में नजर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:सेना युद्ध लड़ रही और आप घर पर आराम फरमाना चाहते हैं; वकीलों पर भड़के चीफ जस्टिस
ये भी पढ़ें:युद्ध किसी मुद्दे का समाधान नहीं; भारत-PAK तनाव के बीच बोला मुस्लिम पर्सनल लॉ
ये भी पढ़ें:कटरा जाने वाली रोडवेज बसें बंद; हरियाणा, हिमाचल रोकी सेवा, आधे रास्ते से बुलाईं

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास के इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलेबारी की गई। इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का समुचित तरीके से जवाब दिया है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार रात नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान ने उरी के सिलिकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल समेत कई इलाकों को निशाना बनाया।

गोलीबारी का दिया मुंहतोड़ जवाब

अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलेबारी से कई संरचनाओं को नुकसान पहुंचा और लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब मोहरा के पास एक परिवार के तीन सदस्य गोलेबारी से बचने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी कार पर एक गोला गिरने से वे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नरगिस बेगम नामक एक महिला की मौत हो गई। इससे पहले, पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में एलओसी पर बिना उकसावे के गोलाबारी की, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। बारामूला के बोनियार सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर को पाकिस्तान ने निशाना बनाया लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान की सेनो ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टरों के पास नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)