Inspirational Street Play Educates Community on Social Issues प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक से बच्चों को किया जागरूक, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsInspirational Street Play Educates Community on Social Issues

प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक से बच्चों को किया जागरूक

Bulandsehar News - सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम ने बच्चों, अभिभावकों और ग्रामवासियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और बाल अधिकारों जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 10 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक से बच्चों को किया जागरूक

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को गांव आढ़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। नाटक में स्वच्छता, स्कूल चलो अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति तथा बाल अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति ने न केवल बच्चों को आकर्षित किया बल्कि बड़े-बुजुर्गों ने भी इसकी सराहना की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुकिल खान ने बताया कि इस प्रकार के प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम हैं।

उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों और अभिभावकों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना आवश्यक है।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं तुलसी, रीता, नीरज एवं आकाश यादव समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।ग्रामीणों ने विभाग की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।