Joyful Fire Firing Turns Fatal at Jodhpur Wedding Ceremony तिलक में हर्ष फायरिंग, दावत में गए ग्रामीण को लगी गोली, मौत , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsJoyful Fire Firing Turns Fatal at Jodhpur Wedding Ceremony

तिलक में हर्ष फायरिंग, दावत में गए ग्रामीण को लगी गोली, मौत

Lakhimpur-khiri News - जोधपुर के फूलबेहड़ गांव में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 45 वर्षीय हरकरन सिंह को गोली लग गई। इलाज के बहाने दूल्हे के परिजनों ने उसे कार में लादकर ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 11 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
तिलक में हर्ष फायरिंग, दावत में गए ग्रामीण को लगी गोली, मौत

फूलबेहड़ के जोधपुर गांव में शनिवार देर रात एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग हुई। इस दौरान तिलक देखने गए युवक को गोली जा लगी। जख्मी हालत में युवक को दूल्हे के परिजन कार में इधर - उधर घुमाते रहे। पुलिस ने जब उनको पकड़ा तो युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने दूल्हे पर ही फायरिंग कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को जोधपुर गांव निवासी रामविलास के बेटे विश्वनाथ का तिलक था। रात साढ़े 11 बजे तिलक की तैयारी चल रही थी। इस दौरान दावत में गांव के भी लोग आए थे।

तभी अचानक तमंचे से हर्ष फायरिंग हुई और गोली गांव निवासी 45 वर्षीय हरकरन सिंह को जा लगी। यह देख वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस हरकरन सिंह के परिजनों का आरोप है कि गोली लगने के बाद दुल्हा विश्वनाथ और उसके परिजनों ने इलाज के बहाने हरकरन को कार में डाल लिया और लखीमपुर की बजाय गोला रोड पर ले गए। तब तक हरकरन की मौत हो चुकी थी। हरकरन के बेटे विकास ने दूल्हे पर ही फायर करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अवध राज सिंह सेंगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हर्ष फायरिंग का मामला सामने आ रहा है। दोनो पक्ष नशे में थे। जिस लड़के का तिलक था, वह हिरासत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।