इंडियन ओवरसीज बैंक में 400 पदों पर के लिए आवेदन शुरू, 3 साल सेवा न देने पर 2 लाख चुकाने होंगे
Indian Overseas Bank LBO Recruitment 2025 : इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) के 400 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आज 12 मई से शुरू हो गए हैं।

Indian Overseas Bank LBO Recruitment 2025 : इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) के 400 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आज 12 मई से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार www.iob.in या https://ibpsonline.ibps.in/ioblboapr25 पर जाकर 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल रिक्तियों में 108 पद अनारक्षित हैं। 60 पद एससी, 30 एसटी, 108 ओबीसी और 40 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। रिक्तियों में तमिलनाडु में 260, ओडिशा में 10, महाराष्ट्र में 45, गुजरात में 30, वेस्ट बंगाल में 34 व पंजाब में 21 पदों पर भर्ती होगी। तमिलनाडु के लिए तमिल, ओडिशा के लिए उड़िया, महाराष्ट्र के लिए मराठी, गुजरात के लिए गुजराती, पश्चिम बंगाल के लिए बंगाली और पंजाब के लिए पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। चयन प्रक्रिया में लेंग्वेज टेस्ट होगा।
चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए सेवा देने के लिए 2,00,000/- (दो लाख रुपये) का बॉन्ड भरना होगा।
योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा - 20 वर्ष से 30 वर्ष
चयन- ऑनलाइन परीक्षा व लेग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें लेंग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो दोनों टेस्ट में हो जाएंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 850 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग - 175 रुपये