डांस के दौरान डीजे की चपेट में आने से मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के कोहंडौर का युवक अशोक कुमार अपनी बहन की शादी में बारात में गया था। डांस के दौरान वह डीजे की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत...

प्रतापगढ़, संवाददाता। बहन के घर से बारात में अमेठी गए कोहंडौर के युवक की डांस के दौरान डीजे की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। कोहंडौर थाना क्षेत्र के ठकठैया निवासी26 वर्षीय अशोक कुमार की बहन की शादी अमेठी इलाके में हुई है। वह गुरुवार को बहन के घर से करीब में ही गई एक बारात में शामिल हुआ। रात को डांस के दौरान अचानक डीजे की चपेट में आ गया। बारात में मौजूद लोग उसे करीब मेडिकल कॉलेज ले आए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंचे और शव देखते ही चित्कार करने लगे।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शाम को शव लेकर घर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।