बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ साझा किए अनुभव
Gangapar News - गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल वात्सल्य कैम्पस गौहनिया में मातृ दिवस कार्यक्रम का
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल वात्सल्य कैम्पस गौहनिया में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उनकी माताओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल प्रदीप त्रिपाठी और साधना ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर खुशियां साझा की। विद्यालय के द्वारा बच्चों की माताओं के लिए म्यूजिकल चेयर, रैंप वॉक तथा बैलून बस्ट आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग किया। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप त्रिपाठी ने सभी बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा की बच्चों की प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है।
बच्चों का भविष्य निर्धारित करने में उसकी मां की भूमिका सबसे अहम होती है। कार्यक्रम में आशुतोष केसरवानी, आशीष त्रिपाठी, अजय मिश्र, कृति, ऋतु, राजेश तिवारी क्षमा पाण्डेय, मलय और अभय दास मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।