Urban Cooperative Bank Achieves Financial Milestones Recognition Ceremony उत्कृष्ट वित्तीय उपलब्धि पर अर्बन बैंक के अधिकारी कर्मचारी सम्मानित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUrban Cooperative Bank Achieves Financial Milestones Recognition Ceremony

उत्कृष्ट वित्तीय उपलब्धि पर अर्बन बैंक के अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट वित्तीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। बैंक ने 20 करोड़ से अधिक जमा और निक्षेप में वृद्धि की, ऋण वितरण 52 प्रतिशत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट वित्तीय उपलब्धि पर अर्बन बैंक के अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

लखीमपुर। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट वित्तीय उपलब्धि पर अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शवल गुप्ता ने ब्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि बैंक के जमा व निक्षेपों में 20 करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई है। ऋण वितरण 52 प्रतिशत से अधिक किया गया है। बैंक ने अब तक का सबसे अधिक 578 लाख का सकल लाभ अर्जित किया है। एनपीए मात्र 0.74 प्रतिशत रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरिम प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष व एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने की। मुख्य अतिथि बैंक के प्रवर्तक केवल कृष्ण रहे।

इस दौरान जमा व निक्षेप में शाखा सिंगाही, पलिया मोहम्मदी को, ऋण वितरण के क्षेत्र में लखीमपुर, सिंगाही व जीएनआईसी को और एनपीए वसूली में मोहम्मदी, पलिया कला, लखीमपुर शाखा को सम्मानित किया गया। अन्य शाखों के भी उल्लेखनीय योगदान के लिए शाखा प्रबंधक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सम्मानित हुए। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ प्रधान कार्यालय के पूरे स्टाफ को सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी शवल गुप्ता ने बताया कि बैंक मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और क्यूआर कोड की सुविधा ग्राहकों को दे रही है, जल्द ही इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी दी जाएगी। सम्मान पाकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।