Tragic Road Accident in Roh Young Student Dies Protest Erupts बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Road Accident in Roh Young Student Dies Protest Erupts

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम

रोह थाना क्षेत्र के दिरमोबारा में शनिवार को सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र संटू कुमार की मौत हो गई। उसका साथी रौशन कुमार गंभीर घायल हुआ है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। लोग पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 11 May 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम

रोह, निज प्रतिनिधि रोह थाना क्षेत्र के दिरमोबारा में आहर के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान महरावां गांव निवासी अजीत यादव के 17 वर्षीय पुत्र संटू कुमार के रूप में हुई है। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। घायल युवक रौशन कुमार को गंभीर स्थिति में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने रोह बाजार में तीन मुहानी के पास शव रखकर घंटों सड़क जाम रखा। लोग मौके पर एसपी को बुलाने और दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करने एवं दिन में बालू गाड़ी के आवागमन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।

घटनास्थल के आसपास के लोगों के मुताबिक पुलिस बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर आहर में पलट गई। जिससे दबकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस गाड़ी मौके से निकल गई। इधर मृतक के चचेरे भाई गुड्डू यादव का आरोप है कि पुलिस गाड़ी एक ट्रैक्टर को खदेड़ रही थी। इसी दौरान पैदल जा रहा संटू और उसका साथी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस घटना में संटू और उसका साथी रौशन गंभीर रूप से घायल हो गया। मगर पुलिस घायलों को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गई। अगर समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता तो संटू की जान बच जाती। पुलिस ने यहां पर संवेदनहीनता का परिचय दिया है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रोह बाजार में तीन मुहानी के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन करने वाले अपनी मांग पूरी होने के बाद ही जाम खत्म करने की बात पर अड़े रहे। सड़क जाम कर देने के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई और यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। विवाह लग्न को लेकर कई वैवाहिक कार्यक्रम की गाड़ियां भी जाम में फंसी रही। लोग सामान और बच्चों के साथ चिलचिलाती धूप में पैदल आवागमन करते दिखे। घटना की सूचना मिलने पर मड़रा पंचायत के मुखिया देवेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ शैलेन्द्र महतो, मोरमा मुखिया शिवबालक यादव, मड़रा पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल कुमार ने लोगों को समझा कर शांत कराया। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिव रंजन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात किया। जिसके बाद डीएसपी ने दिवा गश्ती में रहे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं बीडीओ नाजरीन अंजुम ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक सौंपा। जिसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। बालू गाड़ियों के आवागमन पर रोक की मांग उठाई सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को बालू गाड़ियों के आवागमन से त्रस्त स्थानीय लोगों का भी साथ मिला। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बालू वाली बड़ी बड़ी गाड़ियों के आवागमन के कारण जाम लगता है और हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। डुमरी बालू घाट से लेकर रोह बाजार तक स्थिति गंभीर बन गई है। जाम, कानफाड़ू प्रेशर हॉर्न के आवाज, गाड़ियों पर लगे मिनी लाउडस्पीकर पर बजते अश्लील गानों ने जीना दुश्वार कर दिया है। इसलिए बालू गाड़ी के लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक नो-एंट्री लागू किया जाना चाहिए। ताकि आमलोग राहत की सांस ले सकें। इस मामले को लेकर बीडीओ ने एसडीओ को सूचना देने की बात कही। तब जाकर लोग शांत हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।