देहरादून में रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड की जद में 2619 मकान, भूमि अधिग्रहण के लिए बना यह ऐक्शन प्लान
देहरादून में 11 किमी सड़क को अजबपुर कलां, धर्मपुर, डालनवाला, कंडोली, अधोईवाला, जाखन, धोरणखास, किशनपुर, तरला नागल, ढाकपट्ट में भूमि अधिग्रहण की जानी है। रिस्पना पुल से लेकर नांगल पुल तक 399 कच्चे, 771 पक्के मकान रोड की जद में आ रहे हैं।

देहरादून में रिस्पना-बिंदाल नदी के ऊपर बनने वाली एलिवेटेड रोड की जद में 2619 कच्चे और पक्के मकान आएंगे। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए सरकार इसे जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी कर रही है।
रिस्पना नदी के ऊपर बनने वाली एलिवेटेड रोड के लिए 44.6421 और बिंदाल 43.9151 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें 26 मोहल्लों की भूमि शामिल है। इस भूमि पर 2619 कच्चे और पक्के मकान बने हैं, जो रोड की जद में आने से ध्वस्त हो सकते हैं। इसमें कुछ भवन पूरी तरह से ध्वस्त होंगे तो कुछ का आंशिक ध्वस्तीकरण भी हो सकता है।
रिस्पना पर इन मोहल्लों के भवन जद में आएंगे
11 किमी सड़क को अजबपुर कलां, धर्मपुर, डालनवाला, कंडोली, अधोईवाला, जाखन, धोरणखास, किशनपुर, तरला नागल, ढाकपट्ट में भूमि अधिग्रहण की जानी है। रिस्पना पुल से लेकर नांगल पुल तक 399 कच्चे, 771 पक्के मकान रोड की जद में आ रहे हैं।
70 फीसदी से ज्यादा मकान हैं अवैध
रिस्पना और बिंदाल पर जो मकान रोड की जद में आ रहे हैं, उनमें बताया जा रहा है कि 70 फीसदी से ज्यादा मकान अवैध हैं, जो सरकारी भूमि पर बसे हैं। भवन स्वामियों के पास मालिकाना हक नहीं है। हालांकि, यह लोग लगातार परियोजना का विरोध कर रहे हैं, उनकी मांग है कि मकान ध्वस्तीकरण से पहले उनका पुनर्वास किया जाए या बाजार रेट पर मुआवजा दिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के ईई जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रिस्पना-बिंदाल परियोजना के लिए एसआईए सर्वे चल रहा है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण शुरू होना है। राजस्व विभाग के साथ मकानों के चिह्नीकरण को लेकर संयुक्त सर्वे किया जाना है, इसके बाद अवैध मकानों को लेकर भी स्थिति साफ होगी।
बिंदाल में यहां किया जाएगा अधिग्रहण
बिंदाल नदी पर बनने वाली 15 किमी सड़क के लिए कारगीग्रांट, ब्राह्ममणवाला, देहराखास, निरंजनपुर, कांवली, चुक्खूवाला, डोभालवाला, हाथीबड़कला, विजयपुर, जाखन, विजयपुर जोहड़ी, मालसी, प्रीतपुर सौंतर, किशनपुर और ढाकपट्टी में जमीन का अधिग्रहण होना है। हरिद्वार बाईपास स्थित बिंदाल पुल से मसूरी रोड मैक्स अस्पताल तक 560 कच्चे और 934 पक्के मकान जद में आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।