Rajnath Singh Yogi Adityanath inaugurates BrahMos Aerospace Integration Testing Facility in UP Lucknow राजनाथ सिंह ने यूपी में ब्रह्मोस बनाने की यूनिट का किया शुभारंभ, योगी ने कहा- आतंकवाद को कुचलने के लिए तैयार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRajnath Singh Yogi Adityanath inaugurates BrahMos Aerospace Integration Testing Facility in UP Lucknow

राजनाथ सिंह ने यूपी में ब्रह्मोस बनाने की यूनिट का किया शुभारंभ, योगी ने कहा- आतंकवाद को कुचलने के लिए तैयार

यूपी की राजधानी लखनऊ रविवार को रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी। आज ब्रह्मोस बनाने की यूनिट का शुभारंभ किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
राजनाथ सिंह ने यूपी में ब्रह्मोस बनाने की यूनिट का किया शुभारंभ, योगी ने कहा- आतंकवाद को कुचलने के लिए तैयार

यूपी की राजधानी लखनऊ रविवार को रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी। आज ब्रह्मोस बनाने की यूनिट का शुभारंभ किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। ब्रह्मोस दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह टाइटेनियम एंड सुपर एलॉयस मैटेरियल्स प्लांट (स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स) का भी उद्घाटन किया। यह प्लांट एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सामग्रियों का उत्पादन करेगा। इनका उपयोग चंद्रयान मिशन व लड़ाकू विमानों में किया जाएगा।

लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं को ऑपरेशन सिंदूर में योगदान के लिए बधाई। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयों को छू रहा है और यह रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। हम आतंकवाद को पूरी तरह से कुचलने के लिए तैयार हैं और उसे उसकी ही भाषा में जवाब देंगे। कोई पाकिस्तान से पूछे ब्रह्मोस की मार। उत्तर प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रहा है। अब यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाने और 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें:UP Top News: लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट का शुभारंभ, CM ने किसे बताया कुत्ते की पूंछ

ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी मिसाइलों के परीक्षण व एकीकरण में अहम रहेगा। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की घोषणा प्रधानमंत्री ने 2018 में की थी। कॉरिडोर के छह नोड्स लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट में हैं। लखनऊ नोड पर ब्रह्मोस यूनिट के साथ डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम का भी शिलान्यास हुआ। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

290-400 किलोमीटर के करीब मारक क्षमता

ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट का निर्माण साढे तीन वर्षों में पूरा हुआ है। ब्रहमोस मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त उद्यम का परिणाम है। यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 290-400 किलोमीटर और गति मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) है। मिसाइल जमीन, हवा, और समुद्र से लॉन्च की जा सकती है और 'फायर एंड फॉरगेट' सिद्धांत पर काम करती है, जिससे यह दुश्मन के रडार से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है।