स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक देशहित में देंगे अपनी सेवा
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवक अपने शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय मुख्यालय और राज्य मुख्यालय के दिशा-निर्देशन के आलोक में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवक अपने शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय मुख्यालय और राज्य मुख्यालय के दिशा-निर्देशन के आलोक में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार राज्य के सभी जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड की एक आपात ऑनलाइन बैठक राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सभी जिला के पूर्ववर्ती स्काउट और गाइड और वर्तमान स्काउट, गाइड या रोवर रेंजर जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है, को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण के साथ देश के लिए प्रत्येक संभावित सहायता के लिए तैयार रहने को कहा गया।
आगामी गतिविधियों ने नवादा जिला के भी स्काउट और गाइड अधिक से अधिक भाग लेंगे, जिनकी उम्र 18 से अधिक है। जिला सचिव राम अकवाल शर्मा, राष्ट्रपति स्काउट सह स्काउट मास्टर नवादा संतु कुमार आदि इसको लेकर उत्साहित हैं। शनिवार को पैदल मार्च भी निकाला गया। ज्ञात हो कि भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण पूर्व से ही देश सेवा और समाज सेवा के लिए होते हैं, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है और यह वह माध्यम है, जो मनुष्य के लिए कभी भी कारगर साबित होता है। इस विषय का प्रशिक्षण भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों को स्काउट गाइड के प्रारंभिक शिक्षा प्रथम सोपान से ही दी जाती है। इसके अलावा राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त होने के समय भी एंबुलेंस मैन बैच प्राप्त करना अनिवार्य होता है, जो कि भारत स्काउट एवं गाइड का सर्वोच्चतम एवं अनिवार्य अवार्ड है, जिसमें बच्चे पूर्ण रूपेण प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने हेतु तैयार होते हैं। जिला संगठन आयुक्त ने एक स्वर में देश सेवा के लिए अपनी तथा अपने जिले के सभी स्काउट गाइड के तरफ से सेवा देने की सहमति प्रदान की। इस बैठक में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त डॉ.विजय कुमार, संयुक्त राज्य सचिव, राज्य राज्य संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन और सभी जिला के जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।