roadways buses stopped to katra amid pakistan attack threat huge public in chandigarh कटरा जाने वाली रोडवेज बसें बंद; हरियाणा, हिमाचल रोडवेज ने रोक दी सेवा, आधे रास्ते से बुलाईं, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsroadways buses stopped to katra amid pakistan attack threat huge public in chandigarh

कटरा जाने वाली रोडवेज बसें बंद; हरियाणा, हिमाचल रोडवेज ने रोक दी सेवा, आधे रास्ते से बुलाईं

चंडीगढ़ में नौ और 10 मई को प्रशासन की तरफ से सभी शिक्षा संस्थानों को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद बड़े पैमाने पर यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का अपने घरों की ओर निकालना शुरू हो गया है। सेक्टर 17 और सेक्टर 43 बस स्टैंड पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
कटरा जाने वाली रोडवेज बसें बंद; हरियाणा, हिमाचल रोडवेज ने रोक दी सेवा, आधे रास्ते से बुलाईं

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग से चंडीगढ़, पंजाब और सीमांत राज्यों में अलर्ट के हालात हैं। पंजाब और राजस्थान बॉर्डर से लगे हरियाणा के सिरसा से अमृतसर-कटरा जाने वाली बस सर्विस बंद कर दी गई है। सिरसा के रोडवेज प्रशासन ने सिरसा से इन रूटों पर चलने वाली बसें बंद कर दी हैं। पंजाब में कई जिलों में संवेदनशील स्थिति बनी हुई है। खासकर पाकिस्तान से लगे 6 जिलों में कई बार हमले की कोशिश हुई है। ऐसे में इन जिलों के लिए भी आज शाम तक बस सेवा बंद की जा सकती है। वहीं, राजधानी चंडीगढ़ के लिए अभी बस सेवा जारी है, लेकिन शाम तक हालात की समीक्षा के बाद रोडवेज अधिकारी इस रूट की सेवा जारी रखने या रोकने पर कोई फैसला लेंगे।

वहीं चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडर टैकिंग (सीटीयू) ने भी जम्मू-कटरा जाने वाली अपनी बस बंद कर दी गई है। सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम को चंडीगढ़ से जम्मू और कटरा के लिए बस जाती थी। कल शाम को जो बस गई थी, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे पठानकोट से वापस भेज दिया गया, जिसके बाद आज सुबह सीटीयू की तरफ से जम्मू-कटरा की तरफ जाने वाली बस नहीं भेजी गई है। वहीं चंडीगढ़ सहित पंजाब के 7 शहरों पर कल पाकिस्तान ने मिसाइल दागी थीं, जिन्हें भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया था। आज सुबह फिर चंडीगढ़ में एक बार फिर से मिसाइल अटैक की संभावना के चलते सायरन बजने लगे थे।

सुबह नौ बजे के करीब चंडीगढ़ के डीसी की तरफ से संदेश दिया गया कि ड्रोन से मिसाइल अटैक किया जा सकता है। एयरपोर्ट की तरफ कोई ड्रोन की मूवमेंट देखी गई, उसके बाद सभी को अलर्ट किया गया है। प्रशासन को एयरफोर्स स्टेशन की तरफ से जानकारी दी गई। अटैक की संभावनाओं के चलते चंडीगढ़ में नौ और 10 मई को प्रशासन की तरफ से सभी शिक्षा संस्थानों को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद बड़े पैमाने पर यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का अपने घरों की ओर निकालना शुरू हो गया है। सेक्टर 17 और सेक्टर 43 बस स्टैंड पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बड़ी संख्या में जम्मू कश्मीर के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं, जम्मू रूट की बस सेवा बंद होने से उन्हें काफी दिक्कत होगी।

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ और अंबाला में फिर बजे सायरन, घर में रहने की हिदायत; कई राज्यों में अलर्ट
ये भी पढ़ें:भारत-PAK तनाव के बीच श्रीनगर समेत 28 एयरपोर्ट्स बंद, 200 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

हिमाचल रोडवेज ने भी जम्मू और पंजाब के कई शहरों के लिए बस सेवा बंद की

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और जम्मू के लिए चलने वाली सभी बसों को रोक दिया है। हिमाचल प्रदेश से इन रूटों पर 20 से 25 के करीब बसें जाती हैं। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाने वाली बसों को भी बीच रास्ते से वापस बुलाया गया है। एचआरटीसी एमडी निपुण जिंदल ने कहा कि यह कदम क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठाया गया है।

रिपोर्ट: मोनी देवी