खुरपका मुंहपका से बचाव के लिए पशुओं को लगेगा टीका
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए पशु विभाग की

गाजीपुर, संवाददाता। पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए पशु विभाग की ओर से टीकाकरण कराया जाएगा। इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए पशुओं को मुफ्त में टीके लगाए जाएंगे। अभियान के तहत सभी गो वंश व भैंस वंश के पशुओं को टीका लगाया जाएगा। कार्यक्रम में चार माह से छोटे पशुओं और आठ माह के गर्भित पशुओं को टीका नहीं लगाया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके शाही ने बताया कि यह बीमारी पशुओं के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। यह अत्यंत संक्रामक एवं घातक विषाणुजनित रोग है। इसकी चपेट में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर आदि पालतू पशुओं के अलावा हिरन जैसे जंगली पशु भी आते हैं।
तेज बुखार तथा बीमार पशु के मुंह मसूड़े, जीभ के ऊपर, नीचे ओठ के अंदर का भाग, खुरों के बीच की जगह पर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। धीरे-धीरे यह दाने आपस में मिलकर बड़ा छाला बनाते हैं और आगे चलकर घाव हो जाता है जिससे पशु जुगाली करना बंद कर देता है। टीकाकरण ही बचाव का प्रमुख उपाय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।