Maharana Pratap Jayanti Celebrated with Enthusiasm in Anpara अन्याय के खिलाफ लड़ना ही सच्चा धर्म, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated with Enthusiasm in Anpara

अन्याय के खिलाफ लड़ना ही सच्चा धर्म

Sonbhadra News - अनपरा में महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। वक्ताओं ने महाराणा प्रताप को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 9 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
अन्याय के खिलाफ लड़ना ही सच्चा धर्म

अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना आवासीय परिसर स्थित आडिटोरियम मे शुक्रवार को महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायाी गयी। महाराणा प्रताप स्मृति समिति अनपरा के तत्वाधान आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विशिष्ट अतिथि एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह, मधुसूदन सिंह, संजय प्रताप सिंह, राजेश सिंह आदि ने मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व तिलक लगाकर किया l वक्ताओं ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ना ही सच्चा क्षत्रिय धर्म है। पूर्व विधान परिषद सदस्य केदार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप साहस व स्वाभिमान के प्रतीक हैं।उन्होंने

मुगलों की विशाल सेना के विरुद्ध वीरता से युद्ध किया जिससे मुगल भी कांपते थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय परिवार के मधुसूदन सिंह,हरदेव सिंह,बालकेश्वर सिंह,विश्वजीत सिंह, पप्पू सिंह,इजीनियर राम ज्ञान सिंह,समिति के पदाधिकारी दीपक सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,मनोज सिंह,आर पी सिंह,प्रशांत सिंह,माधवेंद्र सिंह,सजीव सिंह,कृष्णा सिंह,नितेश सिंह चौहान,अजीत सिंह,प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, अभय सिंह सहित अनपरा कॉलोनी,रेणुसागर,गरबंधा, ओडी,ककरी,बीना,खड़िया, मोरवा,सिंगरौली सहित सोनभद्र के सैकड़ो कार्यकर्ता व अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दया शंकर सिंह ने किया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।