Police Constable Pintu Chaudhary Seeks Permission to Join War Against Pakistan आरक्षी ने जताई पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की मंशा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPolice Constable Pintu Chaudhary Seeks Permission to Join War Against Pakistan

आरक्षी ने जताई पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की मंशा

Etah News - पुलिस विभाग के आरक्षी पिन्टू चौधरी ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह को पत्र लिखकर पाकिस्तान से चल रहे युद्ध में भाग लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि वह शस्त्रों को चलाने में निपुण हैं और देश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 9 May 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
आरक्षी ने जताई पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की मंशा

पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षी पिन्टू चौधरी ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह को पत्र लिखकर पाकिस्तान से चल रहे युद्ध में सहभागिता करने की मंशा जतायी है। डीजीपी को दिये पत्र में आरक्षी ने शस्त्रों को चलाने में निपुणता होने की भी जानकारी दी है। एसएसपी को भेजे पत्र में थाना मारहरा में कार्यरत आरक्षी पिन्टू चौधरी ने बताया कि देश में युद्ध जैसे हालत है। ऐसे में वह पाकिस्तान से चल रहे युद्ध में सहभागिता करना चाहते है, जिसके लिए उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर पाकिस्तान युद्ध में प्रतिभाग करने की अनुमति मांगी है। आरक्षी ने एसएसपी को बताया है कि एसएलआर, इन्सांस और एके-47 रायफल चलाने में पूरी तरह से सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।