आरक्षी ने जताई पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की मंशा
Etah News - पुलिस विभाग के आरक्षी पिन्टू चौधरी ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह को पत्र लिखकर पाकिस्तान से चल रहे युद्ध में भाग लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि वह शस्त्रों को चलाने में निपुण हैं और देश में...

पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षी पिन्टू चौधरी ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह को पत्र लिखकर पाकिस्तान से चल रहे युद्ध में सहभागिता करने की मंशा जतायी है। डीजीपी को दिये पत्र में आरक्षी ने शस्त्रों को चलाने में निपुणता होने की भी जानकारी दी है। एसएसपी को भेजे पत्र में थाना मारहरा में कार्यरत आरक्षी पिन्टू चौधरी ने बताया कि देश में युद्ध जैसे हालत है। ऐसे में वह पाकिस्तान से चल रहे युद्ध में सहभागिता करना चाहते है, जिसके लिए उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर पाकिस्तान युद्ध में प्रतिभाग करने की अनुमति मांगी है। आरक्षी ने एसएसपी को बताया है कि एसएलआर, इन्सांस और एके-47 रायफल चलाने में पूरी तरह से सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।