चंडीगढ़ और अंबाला में फिर बजे सायरन, घर में रहने की हिदायत; पंजाब समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट
चंडीगढ़ के नागरिकों को घरों में रहने को कहा गया है। ऐसा ही अलर्ट पटियाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरण तारण में भी जारी हुए हैं। यही नहीं जालंधर में भी अलर्ट की स्थिति है। पटियाला प्रशासन का कहना है कि अलर्ट की स्थिति फिलहाल नहीं है, लेकिन लोगों के लिए घरों में रहना ज्यादा सही रहेगा।

पाकिस्तान से जारी जंग के बीच चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार सुबह से ही एयर रेड सायरन बज रहे हैं। चंडीगढ़ के एयरफोर्स स्टेशन से ये सायरन सुनाई दिए हैं और शहर के सभी लोगों को सलाह दी गई है कि वे घरों के भीतर ही रहें। बेहद जरूरी काम से ही लोगों को निकलने के लिए कहा गया है और यदि ऐसा न हो तो फिर घरों में ही रहने को कहा गया है। ऐसा ही अलर्ट पटियाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरण तारण में भी जारी हुए हैं। यही नहीं जालंधर में भी अलर्ट की स्थिति है। पटियाला प्रशासन का कहना है कि अलर्ट की स्थिति फिलहाल नहीं है, लेकिन लोगों के लिए घरों में रहना ज्यादा सही रहेगा।
चंडीगढ़ डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि एयर फोर्स स्टेशन से एयर वॉर्निंग रिसीव हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से एयरपोर्ट को टारगेट किया जा सकता है। सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर रहें और बालकनी से दूर रहें। इसी तरह मोहाली के डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने भी एडवाइजरी जारी की है। उनका कहना है कि लोगों को घरों के अंदर ही रहना चाहिए। खासतौर पर चंडीगढ़ के सेक्टर 45 और 47 से सटे मोहाली के इलाकों के लिए यह वॉर्निंग है। चंडीगढ़ और मोहाली के महत्वपूर्ण इलाकों में पुलिस और प्रशासन की पेट्रोलिंग लगातार जारी है।
यही नहीं पंजाब के उन 6 जिलों में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, जो पाकिस्तान से सटे हैं। ये जिले हैं- फाजिल्का, पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और तरण तारण। पाकिस्तान के साथ पंजाब की 532 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। ऐसे में पूरे राज्य में ही अलर्ट की स्थिति है। लुधियाना, जालंधर जैसे बड़े शहरों में भी कल ब्लैकआउट हुआ था। हालांकि आम लोगों में कोई पैनिक नहीं है। जालंधर के जीरो लाइन पर स्थित एक गांव के लोगों ने कहा कि हमें सेना पर पूरा भरोसा है और यहां किसी तरह का डर नहीं है। पाकिस्तान के सभी हवाई हमलों को आसमान में ही सेना ने नाकाम किया है। बचाव के तौर पर पंजाब में सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों और ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है।
पंजाब के अलावा राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और गुजरात के सीमांत इलाकों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तान ने सीमांत इलाकों में काफी गोलीबारी की है। एलओसी पर फायरिंग के चलते भारत के एक दर्जन से ज्यादा आम नागरिकों की मौत हुई है। इसके अलावा 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। एयर डिफेंस ग्रिड को पूरी तरह ऐक्टिवेट मोड पर रखा गया है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा बीएसएफ को भी पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है। सीआरपीएफ और बीएसएफ के प्रमुखों से भी होम मिनिस्टर अमित शाह ने बात की है। अर्ध सैनिक बलों की भी छुट्टियों को कैंसिल किया गया है।
पंजाब के लुधियाना जिले के डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम नागरिकों से अपील की है कि वे ब्लैकआउट का पालन करें। इसके अलावा मीडिया कर्मियों से भी किसी संदिग्ध वस्तु से कम से कम 100 मीटर दूर रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है। हमें ऐक्टिव रहना होगा। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन करने से बचें।