कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 'रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV (मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की, जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए गए।'
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 'रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV (मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की, जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया।'
चंडीगढ़ के नागरिकों को घरों में रहने को कहा गया है। ऐसा ही अलर्ट पटियाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरण तारण में भी जारी हुए हैं। यही नहीं जालंधर में भी अलर्ट की स्थिति है। पटियाला प्रशासन का कहना है कि अलर्ट की स्थिति फिलहाल नहीं है, लेकिन लोगों के लिए घरों में रहना ज्यादा सही रहेगा।