PM Narendra Modi held an extensive interaction with number of veterans पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, तीनों पूर्व सेना प्रमुखों के साथ लंबी चर्चा, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPM Narendra Modi held an extensive interaction with number of veterans

पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, तीनों पूर्व सेना प्रमुखों के साथ लंबी चर्चा

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 'रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV (मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की, जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए गए।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, तीनों पूर्व सेना प्रमुखों के साथ लंबी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों से बातचीत की। शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कई पूर्व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने आज शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीटिंग में सेना, वायुसेना और नौसेना के पूर्व प्रमुखों के अलावा देश की सेवा कर चुके कई रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हुए। 8-9 मई की मध्य रात्रि को भारतीय ठिकानों को पाकिस्तान ने निशाना बनाने का प्रयास किया। भारत के सशस्त्र बलों की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया। इसके साथ ही, पाकिस्तान के साथ संघर्ष अब काफी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:जवाब देने की हालत में नहीं है PAK, क्योंकि... तनाव के बीच बोले पूर्व राजदूत
ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का फैसला, 24 एयरपोर्ट आम उड़ानों के लिए 15 मई तक बंद

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन भेजे और भारतीय सेना ने इन ड्रोन को मार गिराया। विंग कमांडर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 4 हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे। इनमें से एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी भी की, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और उन्हें चोटें आईं। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।

पाकिस्तान को भारत का सख्त संदेश

भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान की ओर से भड़काऊ कार्रवाई बंद नहीं हो रहीं है और वह नीचता की हदें पार करते हुए सीमापार धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है। इसके जरिए, वह सांप्रदायिक विवाद भड़काना चाहता है जिसका भारतीय सशस्त्र बल करारा जवाब दे रहे हैं। भारत ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने जानबूझ कर सीमा के समीप के वायुक्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए खोला हुआ है ताकि उसे ढाल के रूप मे इस्तेमाल किया जा सके। मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने हमले के दौरान जानबूझ कर नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया और नागरिक विमानों का ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। साथ ही भारत ने ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमले के पाकिस्तान के आरोप को भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया। यह कहा गया कि इस तरह के भ्रामक दुष्प्रचार से पाकिस्तान भारत में सांप्रदायिक विवाद पैदा करना चाहता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)