Red Cross Office Ordered to Vacate New Blood Bank Building in Deoghar रक्त अधिकोष भवन 48 घंटे में खाली करने का निर्देश, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRed Cross Office Ordered to Vacate New Blood Bank Building in Deoghar

रक्त अधिकोष भवन 48 घंटे में खाली करने का निर्देश

देवघर के नए सदर अस्पताल में स्थित रक्त अधिकोष भवन से रेड क्रॉस सोसाइटी को दो दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने चेयरमैन को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। नए भवन में रक्तदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 10 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
रक्त अधिकोष भवन 48 घंटे में खाली करने का निर्देश

देवघर। नए सदर अस्पताल परिसर में स्थित नए रक्त अधिकोष भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित कार्यालय को दो दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन को पत्राचार किया है। साथ ही भवन के दरवाजे पर एक सूचना भी चस्पा की गई है। जिसमें भवन खाली करने की समय सीमा स्पष्ट रूप से अंकित है। यह निर्देश उपायुक्त द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में जारी किया गया है। पत्र में उल्लेख है कि नए सदर अस्पताल परिसर में निर्मित नवीन रक्त अधिकोष भवन, जिसका वर्तमान में उपयोग रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कार्यालय व रक्तदान केंद्र के रूप में किया जा रहा है।

उसे तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। सिविल सर्जन द्वारा प्रेषित पत्र में यह भी कहा गया है कि भवन को खाली करते समय पूर्व में संस्था को उपलब्ध कराए गए फर्नीचर, उपकरण आदि को भी प्रशासन को हस्तांतरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। पुराने से नए की ओर स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज : पुराने सदर अस्पताल में संचालित रक्त अधिकोष को अब नए सदर अस्पताल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रोगियों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। अब तक की व्यवस्था के अनुसार नए सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष तक जाना पड़ता था। जो विशेष रूप से रात्रि के समय एक गंभीर चुनौती बन जाती थी। इससे मरीजों के परिजनों को काफी असुविधा होती थी। नया रक्त अधिकोष जल्द होगा क्रियाशील :- प्रशासन का उद्देश्य नए सदर अस्पताल परिसर में ही एक केंद्रीकृत और सुसज्जित रक्त अधिकोष की स्थापना कर मरीजों को त्वरित और सुलभ रक्त आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उम्मीद की जा रही है कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीजों को पहले की अपेक्षा कहीं अधिक सुविधाएं मिलेंगी। फोटो-9देव14- रेड क्रॉस कार्यालय के गेट पर चस्पा किया हुआ नोटिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।