Electricity Theft Crackdown Special Checks to Begin on May 10 बिजली चोरों पर सख्त हुआ विभाग, आज से पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsElectricity Theft Crackdown Special Checks to Begin on May 10

बिजली चोरों पर सख्त हुआ विभाग, आज से पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान

Orai News - उरई में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 10 मई से विद्युत विभाग और स्थानीय पुलिस मिलकर विशेष चेकिंग अभियान चलाएंगे। उच्च राजस्व हानि वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। कटिया डालने या...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरों पर सख्त हुआ विभाग, आज से पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान

उरई। बिजली चोरी करने वाले क्षेत्र जहां लाइन लॉसेस ज्यादा है वहां पर अब बिजली चोरों की खैर नहीं है। 10 मई से बिजली चोरी रोकने को बिजली विभाग अब सख्त रुख अपना रहा है और रोजाना विद्युत प्रवर्तन दल और स्थानीय पुलिस के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता विद्युत नंदलाल ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने को उच्च राजस्व हानि वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने के साथ 10 मई से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग अभियान में विद्युत प्रवर्तन दल के साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। कटिया डाले पाए जाने या विद्युत मीटर से छेड़छाड़ पकड़े जाने पर विद्युत चोरों के विरुद्ध सुसंगत धारा में मुकदमे पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने बताया कि उच्च हानि वाले क्षेत्रों में विद्युत वितरण खंड प्रथम उरई में कालपी रोड उप केंद्र से जेल रोड फीडर, कोंच नाका उप केंद्र से गीता आश्रम फीडर और उपकेंद्र कोंच से भगत सिंह नगर कोंच फीडर शामिल हैं। वहीं विद्युत वितरण खंड द्वितीय में उपकेंद्र जालौन से तोपखाना फीडर और उप केंद्र कालपी से किला घाट फीडर के संपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।