भारतीयों पर साइबर अटैक कर रहा है पाकिस्तान, अलर्ट रहने भर से एकदम सेफ रहेंगे आप
पाकिस्तानी अटैकर्स और हैकर्स भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश मालवेयर के जरिए कर रहे हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अलर्ट रहें और कुछ गलतियां ना करें।

सीमा पर भारत से मिल रही टक्कर के चलते भले ही पाकिस्तान की हालत खराब हो लेकिन यह अपने तरीकों से नागरिकों को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहा है। पड़ोसी देश भारतीय नागरिकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और इंटरनेट वेबसाइट्स पर साइबर अटैक्स का शिकार बनाने की कोशिश में जुटा है। इंटेलिजेंस एजेंसीज की ओर से इसे लेकर भारतीय यूजर्स के लिए हाई अलर्ट और चेतावनी जारी की गई है।
भारतीय इंटरनेट यूजर्स से कहा गया है कि किसी भी तरह के अनजान लिंक पर क्लिक करने या फिर अनजान फाइल्स को ओपेन करने से बचें। इन तरीकों से जानकारी जुटाते हुए आपकी डाटा चोरी की जा सकती है और स्कैम्स को अंजाम दिया जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान वॉट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम और ईमेल जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल साइबर अटैक्स के लिए कर सकता है।
इसलिए सुरक्षित रहना बेहद जरूरी
पड़ोसी देश हमेशा से ही भारतीय यूजर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें करता रहा है। खासकर युद्ध जैसे हालात होने के चलते हैकर्स और अटैकर्स पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की होगी और वे मालवेयर के साथ नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। टारगेटेड साइबर अटैक्स के साथ संवेदनशील जानकारी जुटाई जा सकती है और आपका बैंकिंग डाटा भी खतरे में पड़ सकता है।
ऐसा ही एक मालवेयर की पहचान 'डान्स ऑफ द हिलेरी' नाम से हुई है। यह वीडियो फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स की मदद से डिवाइसेज को इनफेक्ट हो रहा है। सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने बताया है कि एक बार ऐक्टिवेट होने के बाद यह वायरस मोबाइल डिवाइसेज और कंप्यूटर्स को इनफेक्ट कर देता है और उनका ऐक्सेस पूरी तरह हैकर्स को मिल जाता है। इस तरह डिवाइस से सारा सेंसिटिव डाटा उनके पास पहुंच सकता है और उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
खुद को सेफ रखने के लिए रहें अलर्ट
वायरस संदिग्ध लिंक, अटैचमेंट्स और फाइल्स के जरिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा .exe और taskche.exe नाम वाले अटैचमेंट्स के चलते खतरा हो सकता है। यूजर्स को बार-बार अलर्ट रहने को कहा जा रहा है और कहा जा रहा है कि वे किसी फाइल को ओपेन ना करें। साथ ही +92 कंट्री कोड से आने वाले मेसेजेस या कॉल्स को ब्लॉक कर दें और उनका जवाब ना दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।