Delhi Police Enhances Security Amid Rising Tensions with Pakistan भारत-पाक तनाव के बीच राजधानी के अहम स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Enhances Security Amid Rising Tensions with Pakistan

भारत-पाक तनाव के बीच राजधानी के अहम स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, और प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव के बीच राजधानी के अहम स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को राजधानी के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। इसके लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों को दिल्ली पुलिस के साथ तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी भवनों, सीवेज उपचार संयंत्रों, जल उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रमुख बाजारों खान मार्केट, कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, सदर बाजार एवं सरोजिनी नगर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

पुलिस दल प्रमुख स्थानों पर नियमित गश्त कर रहा है और मचान से नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार रात को एक आदेश के तहत पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डीसीपी स्तर के अधिकारी ने बताया कि रात्रिकालीन चौकसी बढ़ा दी गई है। खासतौर पर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। दंगा प्रभावित इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई अफवाह आदि फैला कर माहौल खराब न कर सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी क्षेत्र के विशेष आयुक्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं, सभी जिले के डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की सक्रियता से निगरानी कर रहे हैं। दिल्ली में आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। इसके लिए सिंघु बॉर्डर, चिल्ला, गाजीपुर, गुरुग्राम और औचंदी बॉर्डर पर बम निरोधक दस्तों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया गया है। जिले के साइबर पुलिस स्टेशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर बनाए हुए हैं। अफवाह फैलाने वाले पोस्ट पर पैनी नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटक स्थलों पर पैनी नजर प्रमुख पर्यटक स्थलों जैसे लाल किला, कुतुबमीनार, पुराना किला और जंतर-मंतर पर विशेष नजर रखी जा रही है। लाल किला पर सिक्योरिटी गार्ड से पुलिसकर्मियों द्वारा नियमित समय पर ब्रीफिंग ली जा रही है। इस दौरान लाल किला परिसर में किसी तरह के वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। लाल किले में प्रवेश के लिए सुनहरी मस्जिद की तरफ से द्वार खोला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।