Vandalism of Martyr s Statue Sparks Outrage in Angara अनगड़ा में असामाजिक तत्वों ने शहीद राजकुमार की आदमकद प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsVandalism of Martyr s Statue Sparks Outrage in Angara

अनगड़ा में असामाजिक तत्वों ने शहीद राजकुमार की आदमकद प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

अनगड़ा के मिलन चौक में असामाजिक तत्वों ने शहीद लांस नायक राजकुमार महतो की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों में आक्रोश है और शहीद की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
अनगड़ा में असामाजिक तत्वों ने शहीद राजकुमार की आदमकद प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के मिलन चौक में असामाजिक तत्वों ने शहीद लांस नायक राजकुमार महतो की आदमकद प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से शहीद के परिजन सहित ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में शहीद की पत्नी जयाप्रभा महतो ने अनगड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है। इस दौरान सुरेंद्र महतो, सखीचंद महतो, गबेश्वर महतो, गोवर्धन महतो, रामपोदो महतो, हरिलाल महतो, कारीनाथ महतो, जगरनाथ महतो, दुर्गा महतो, मदरा मुंडा, शिवलाल महतो, सुधांशु महतो, सूरज नारायण महतो, कृष्णा भगत सड़क पर धरना पर बैठ गए और प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

सूचना मिलते ही सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, अनगड़ा थानेदार हीरालाल शाह, टाटीसिलवे थानेदार घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन देने की बात कही। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और अनगड़ा थानेदार को ज्ञापन सौंपा। सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव ने शहीद की प्रतिमा की मरम्मत कराकर इसे पुनः स्थापित कराने की बात कही है। ऑपरेशन रक्षक के दौरान जम्मू कश्मीर में 2004 में शहीद हुए थे राजकुमार राजकुमार महतो सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे। चार जून 2004 को ऑपरेशन रक्षक के दौरान देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर के बारामूला के पूंछ सेक्टर में शहीद हो गए थे। समाजसेवी तथा शिक्षक सखीचंद महतो ने कहा कि एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति को लेकर देश एकजुट है। वहीं दूसरी ओर शहीद का अपमान दुखदायी है। प्रशासन दोषियों को चिह्नित कर देशद्रोह के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई करे। मातृभूमि पर उनकी प्रतिमा का ऐसा अपमान मेरे लिए मौत से कम नहीं : जया प्रभा शहीद राजकुमार महतो की प्रतिमा को गिराकर क्षतिग्रस्त करने से शहीद की पत्नी जया प्रभा महतो बहुत आहत हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि एक शहीद सैनिक की पत्नी को पति का सम्मान ही जीने के लिए प्रेरित करता है। मेरे पति की प्रतिमा के साथ ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार मेरे लिए किसी मौत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत स्तर से एक सेल का गठित कर इसकी जिम्मेवारी पंचायत को सौंपे, ताकि आनेवाली पीढ़ी इसे देखकर अपने बच्चों को भी सेना में भर्ती करने के लिए प्रेरित करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।