जिले में अलर्ट, रातभर चल रहा चेकिंग अभियान
रुद्रपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रातभर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चौकसी बढ़ा दी है। हाल ही में जम्मू कश्मीर में...
रुद्रपुर, संवाददाता। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रातभर चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही पुलिस ने जिलेभर में चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं लगातार भारत-पाक सीमा पर बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है।
रातभर पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा है। पुलिस जिले के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्धों की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। पुलिस की टीमें लगातार चौकसी बरत रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।