Cyber Patroling Initiated in India Post Pahalgam Terror Attack Amid Rising Tensions with Pakistan साइबर हमले की आशंका पर पुलिस ने शुरू की साइबर पेट्रोलिंग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCyber Patroling Initiated in India Post Pahalgam Terror Attack Amid Rising Tensions with Pakistan

साइबर हमले की आशंका पर पुलिस ने शुरू की साइबर पेट्रोलिंग

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को दिया निर्देश, किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
साइबर हमले की आशंका पर पुलिस ने शुरू की साइबर पेट्रोलिंग

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर अब साइबर हमले की आशंका जतायी गई है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया, प्रोपगेंडा साइट्स व सोशल मीडिया एकाउंट्स भी अब काफी सक्रिय हैं। ऐसे में राज्य में साइबर जगत पर निगरानी के लिए साइबर पेट्रोलिंग की शुरुआत पुलिस के द्वारा की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कई तरह के ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश राज्य की सरकारों को दिए गए हैं। इसी के तहत पुलिस अब साइबर पेट्रोलिंग कर रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा संबंधित जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर साइबर पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी अलग से साइबर पेट्रोलिंग की जा रही है। क्या है साइबर पेट्रोलिंग साइबर पेट्रोलिंग के लिए पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर संबंधित की वर्डस डाल कर उससे जुड़े पोस्ट को सर्च किया जाता है। ऐसे में संबंधित विषय से जुड़े सारे पोस्ट एक जगह पर मिल जाते हैं। इसके बाद आपत्तिजनक व राष्ट्र विरोधी पोस्ट्स को चिन्हित किया जा सकता है। साथ ही चिह्नित सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की भी मॉनिटरिंग की जाती है। राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा निर्देश जारी किया जा चुका है कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें। वहीं देश विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। धार्मिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ायी गई राज्यभर में धार्मिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ायी गई है। जिलों की पुलिस व खुफिया विभाग को खास तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही सांप्रदायिक गतिविधियों में सक्रिय पूर्व के आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।