Gaya Junction s World-Class Station Construction Under PM Modi s Amrit Bharat Scheme गया जंक्शन का विश्वस्तरीय भवन निर्माण में और लायी जाए तेजी : इंदु रानी दुबे, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Junction s World-Class Station Construction Under PM Modi s Amrit Bharat Scheme

गया जंक्शन का विश्वस्तरीय भवन निर्माण में और लायी जाए तेजी : इंदु रानी दुबे

-स्टेशन भवन निर्माण कार्य का जायजा लेने के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के पीसीसीएम ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 9 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन का विश्वस्तरीय भवन निर्माण में और लायी जाए तेजी : इंदु रानी दुबे

अमृत भारत योजना में चयनित और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गया जंक्शन को एयरपोर्ट की तरह बनाये जा रहे विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण कार्यों का जायजा लेने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान चीफ कॉमर्शियल मैनेजर सहित डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम व रेल कंट्रक्शन विभाग के सीईओ चीफ इंजीनियर गया जंक्शन पहुंचे थे। इस दौरान जोनल व डिविजनल ब्रांच अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। गया जंक्शन पहुंचने के बाद सबसे पहले डेल्हा साइड बनाये जा रहे नए स्टेशन भवन का निरीक्षण करते हुए कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया गया। इस दौरान प्रधान चीफ कॉमर्शियल मैनेजर इंदु रानी दुबे ने कहा कि स्टेशन भवन निर्माण कार्य में और तेजी लाने की जरूरत है।

उन्होंने यात्रियों की हित को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। इस संबंध में रेल कंट्रक्शन विभाग सहित रेल कंट्रक्शन कंपनी को विशेष दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम व रेल कंट्रक्शन अधिकारी के साथ भवन निर्माण का प्रोजेक्ट मैप का भी गहन अध्ययन किया और विशेष विंदुओं पर जानकारी लिए। डेल्हा साइड नए बुकिंग काउंटर भवन का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता बतायी। उन्होंने पिलगरिज्म भवन, मुख्य निकास और प्रवेश द्वार, यात्री ठहराव स्थल, विभागीय कार्यालय भवन आदि निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने निर्माण को लेकर दिए कई निर्देश गया जंक्शन परिसर स्थित केपीसीएल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डीआरएम उदय सिंह मीणा ने स्टेशन भवन निर्माण से संबंधित कई निर्देश दिए। नए स्टेशन भवन का निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराने को कहा। नए भवन में यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। गया जंक्शन पर बनाये जाने वाले एयर कॉन्कोर्स के बारे में भी जानकारी ली। एयर कॉन्कोर्स का निर्माण कार्य को पूरा कराने में हर सम्भव सहयोग दिए जाने की बात करते हुए कहा गया कि इसका भी निर्माण समय पर जारी रखा जाय। समीक्षा के दौरान भवन निर्माण में अबतक बनी तेजी पर संतोष जाहिर करते हुए निर्माण कार्य मे और तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन, रेल कंट्रक्शन के सीईओ रामाश्रय पांडेय, चीफ इंजीनियर पीएन झा, डिप्टी चीफ इंजीनियर संतोष कुमार, अभियंता सुधीर शर्मा, आरभी(पीएमसी) आख़िलानन्द शास्त्री, कंट्रक्शन के जीएम बीके सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार सिन्हा, सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह आदि जोनल व डिविजनल अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।