Local Thief Arrested for Stealing Gas Cylinders and Cash from Scrap Shop कबाड़ दुकान से चोरी मामले में एक धराया, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLocal Thief Arrested for Stealing Gas Cylinders and Cash from Scrap Shop

कबाड़ दुकान से चोरी मामले में एक धराया

चोरौत सीएचसी के समीप एक कबाड़ दुकान से गैस सिलेंडर और नगद चोरी करने के आरोप में पुलिस ने कमलेश खतबे को गिरफ्तार कर लिया। दुकान के संचालक ने 18 अप्रैल 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 10 May 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
कबाड़ दुकान से चोरी मामले में एक धराया

चोरौत। चोरौत सीएचसी के समीप स्थित कबाड़ दुकान का ताला तोड़कर पुरानी गैस सिलेंडर,नगद सहित अन्य समान चोरी कर लेने के आरोप में अप्राथमिकी अभियुक्त को पुष्टि होने पर चोरौत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि सीएचसी के समीप स्थित में कबाड़ा दुकान के संचालक राजू नायक ने 18 अप्रैल 2025 को अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया था। जिसमें बताया कि 17 अप्रैल 2025 को शाम में दुकान बंद कर चला गया था। देर रात में अज्ञात चोर द्वारा जाफरी का ताला तोड़कर दुकान में से गैस सिलेंडर सहित अन्य समान चोरी कर लेने की जानकारी दिया था।

दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसआई अजीत कुमार को अनुसंधान करने की जवाबदेही दी गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान चोरी की घटना में संलिप्त रहे स्थानीय कमलेश खतबे को पुछताछ की गयी जिसमें घटना की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिए जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।