भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है और युद्ध जैसी स्थिति बनने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सरकार मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल करा रही है और नागरिकों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। ऐसी स्थिति में कुछ गैजेट्स आपके बहुत काम आ सकते हैं, जिनकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं।
मोबाइल नेटवर्क प्रभावित होने की स्थिति में रेडियो की मदद से कम्युनिकेशंस किए जा सकते हैं। अपने पास एक छोटा या कॉम्पैक्ट रेडियो रखना युद्ध जैसी स्थिति में जरूरी हो जाता है। इससे आपको लगातार अपडेट्स मिलते रहेंगे।
सरकार अलग-अलग डिवाइसेज पर आपातकालीन अलर्ट देती है। इनकी लिस्ट में आपके स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन तक शामिल हो सकते हैं। आपके पास ऐसा कोई डिवाइस जरूर होना चाहिए, जिसमें सरकार की ओर से भेजे गए अलर्ट्स मिल सकें।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ठीक से काम करते रहें, इसके लिए जरूरी है कि उनकी बैटरी खत्म ना हो। लंबे पावरकट के दौरान अच्छा रहेगा अगर आप सोलर पावर्ड पावरबैंक अपने पास रखें। यह पावरबैंक बिना किसी तरह की बिजली के चार्ज हो जाता है और आपके डिवाइसेज भी काम करते रहते हैं।
अटैक या धमाके जैसी स्थिति में गैस लीक से नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में गैस लीक सेंसर या स्मोक अलार्म आपकी जान बचाने के काम आ सकता है। ये डिवाइसेज लीकेज पर अलार्म बजाकर चेतावनी देते हैं।
आपात स्थिति में आपके पास एक मल्टीटूल किट होनी चाहिए, जिसमें चाकू से लेकर स्क्रू ड्राइवर, वायर कटर, फायर स्टार्टर और बॉटल या कैन ओपनर जैसी काम की चीजें शामिल हो सकती हैं।
ब्लैकआउट जैसी स्थिति या फिर लंबे वक्त तक पावर-कट होने पर आपको लाइट्स या टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है। कई मौकों पर कॉम्पैक्ट टॉर्च पास रखना बेहद जरूरी साबित हो सकता है।