India Pakistan tension after operation sindoor here are the must have gadgets in war like situation भारत-पाक के बीच गर्म माहौल, युद्ध जैसे हालात में आपके बहुत काम आएंगे ये गैजेट्स
Hindi Newsफोटोभारत-पाक के बीच गर्म माहौल, युद्ध जैसे हालात में आपके बहुत काम आएंगे ये गैजेट्स

भारत-पाक के बीच गर्म माहौल, युद्ध जैसे हालात में आपके बहुत काम आएंगे ये गैजेट्स

युद्ध जैसे हालात पैदा होने की स्थिति में कुछ गैजेट्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। हम इन गैजेट्स की जानकारी आपको यहां दे रहे हैं, जिससे एक नागरिक के तौर पर आप तैयार और अलर्ट रहें।

Pranesh TiwariWed, 7 May 2025 09:57 PM
1/7

मुश्किल वक्त में काम आएंगे ये गैजेट्स

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है और युद्ध जैसी स्थिति बनने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सरकार मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल करा रही है और नागरिकों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। ऐसी स्थिति में कुछ गैजेट्स आपके बहुत काम आ सकते हैं, जिनकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

2/7

इमर्जेंसी अलर्ट रेडियो या पोर्टेबल FM रेडियो

मोबाइल नेटवर्क प्रभावित होने की स्थिति में रेडियो की मदद से कम्युनिकेशंस किए जा सकते हैं। अपने पास एक छोटा या कॉम्पैक्ट रेडियो रखना युद्ध जैसी स्थिति में जरूरी हो जाता है। इससे आपको लगातार अपडेट्स मिलते रहेंगे।

3/7

इमर्जेंसी मोबाइल अलर्ट सिस्टम सपोर्टेड डिवाइस

सरकार अलग-अलग डिवाइसेज पर आपातकालीन अलर्ट देती है। इनकी लिस्ट में आपके स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन तक शामिल हो सकते हैं। आपके पास ऐसा कोई डिवाइस जरूर होना चाहिए, जिसमें सरकार की ओर से भेजे गए अलर्ट्स मिल सकें।

4/7

सोवर पावर्ड हाई-कैपेसिटी पावरबैंक

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ठीक से काम करते रहें, इसके लिए जरूरी है कि उनकी बैटरी खत्म ना हो। लंबे पावरकट के दौरान अच्छा रहेगा अगर आप सोलर पावर्ड पावरबैंक अपने पास रखें। यह पावरबैंक बिना किसी तरह की बिजली के चार्ज हो जाता है और आपके डिवाइसेज भी काम करते रहते हैं।

5/7

गैस लीक डिटेक्टर या स्मोक सेंसर

अटैक या धमाके जैसी स्थिति में गैस लीक से नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में गैस लीक सेंसर या स्मोक अलार्म आपकी जान बचाने के काम आ सकता है। ये डिवाइसेज लीकेज पर अलार्म बजाकर चेतावनी देते हैं।

6/7

मल्टीटूल सर्वाइवल किट

आपात स्थिति में आपके पास एक मल्टीटूल किट होनी चाहिए, जिसमें चाकू से लेकर स्क्रू ड्राइवर, वायर कटर, फायर स्टार्टर और बॉटल या कैन ओपनर जैसी काम की चीजें शामिल हो सकती हैं।

7/7

सोलर टॉर्च या LED लाइट

ब्लैकआउट जैसी स्थिति या फिर लंबे वक्त तक पावर-कट होने पर आपको लाइट्स या टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है। कई मौकों पर कॉम्पैक्ट टॉर्च पास रखना बेहद जरूरी साबित हो सकता है।