Saharanpur Municipal Corporation Busts Illegal Polythene Factory Seizes 25 Quintals फैक्ट्री से 25 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद, मशीन सील , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Corporation Busts Illegal Polythene Factory Seizes 25 Quintals

फैक्ट्री से 25 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद, मशीन सील

Saharanpur News - सहारनपुर नगर निगम की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहयोग से बुधवार को सड़क दूधली में प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस छापे में करीब 25 कुतंल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
फैक्ट्री से 25 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद, मशीन सील

सहारनपुर नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहयोग से बुधवार को सड़क दूधली में प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करीब 25 कुतंल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया और एक मशीन सील कर दी गयी। फैक्ट्री स्वामी पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह के नेतृत्व में नगर निगम के प्रवर्तन दल एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने एक साझा अभियान चलाया। अभियान के तहत सड़क दूधली में प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से करीब 25 कुवंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की।

बरामद पॉलीथिन को जब्त कर निगम के गैराज लाया गया है। पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्ररी पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया। अभियान में निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी होम बहादुर गुरुंग, कैप्टन नरेश, हेमराज, प्यार सिंह, रणदीप, जगपाल, शिवकुमार, पवन और नवाबुद्दीन आदि जवान तथा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के जेई प्रद्युमन तिवारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।