पहलगाम हमले के विरोध में बंद रहा बरसाना का बाजार
Mathura News - नहीं खुले मेडिकल, मृतकों दी गई श्रद्धांजलिपहलगाम हमले के विरोध में बंद रहा बरसाना का बाजारपहलगाम हमले के विरोध में बंद रहा बरसाना का बाजार

पहलगाम हमले के विरोध में बुधवार को कस्बे के बाजार सम्पूर्ण बंद रहे। लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं भारतीय सेना को आतंकी कैम्पों को तहस नहस कर 100 से अधिक आतंकियों को मारने पर बधाई दी। पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में कस्बे का संपूर्ण बाजार बंद रहा। वहीं मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप भी बंद रखे गए। व्यापारियों ने पुतला लेकर कस्बे में जुलूस निकाला। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध, आतंकवाद का एक ही नाम पाकिस्तान के नारे लगाए। मुख्य बाजार, सब्जी मंडी चौक, जाटवान मोहल्ला, रंगीली गली, सुदामा चौक, बाग मोहल्ला, पुराना अड्डा, पश्चिमी कटरा, पूर्वी कटरा, नया बस स्टैंड, गोवर्धन मार्ग, राणा की प्याऊ तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
चिकित्सकों के क्लीनिक, पेट्रोल पंप और मेडिकल संचालकों ने भी अपनी दुकानें व क्लीनिक बंद रखे। यह पहला अवसर था जब व्यापार संगठनों के आह्वान पर कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूर्ण बाजार बंद का दृश्य देखने को मिला। इसके लोगों ने सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई करीवाई से 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने पर खुशी जतायी। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रवीण गोस्वामी, जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हृदेश पंडित, भोला पंडित, बनवारी अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, बलराम सोनी, कुंवर दीनदयाल, नितिन अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, मोहित अग्रवाल, कन्हैया ठाकुर, दीनू ठाकुर, डब्बू श्रोत्रिय, बिहारी ठाकुर, गोपाल ठाकुर, शंभू अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, हरिओम शर्मा, भरत लाल शर्मा, दीपक गोस्वामी, हरिशंकर श्रोत्रिय, संजू सेठ आदि व्यापारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।