Vatican City Black Smoke Signals Delay New Pope Election Amid Confusion अपडेट1 ::: सिस्टिन चैपल से निकला काला धुआं, पोप का चुनाव नहीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVatican City Black Smoke Signals Delay New Pope Election Amid Confusion

अपडेट1 ::: सिस्टिन चैपल से निकला काला धुआं, पोप का चुनाव नहीं

वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में नए पोप के निर्वाचन की प्रक्रिया में निराशा और भ्रम है। काले धुएं के संकेत का इंतजार किया जा रहा है, जबकि कार्डिनल सिस्टिन चैपल में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट1 ::: सिस्टिन चैपल से निकला काला धुआं, पोप का चुनाव नहीं

वेटिकन सिटी, एजेंसियां। सेंट पीटर्स स्क्वायर में निराशा और भ्रम की स्थिति बढ़ती जा रही है, क्योंकि वहां से निकले काले धुएं से नए पोप के निर्वाचन के लिए मतदान का कोई संकेत नहीं है। कॉन्क्लेव में एक इतालवी कार्डिनल के गृहनगर में एक एपेरिटिवो पर नजर रखी जा रही है। पहले धुएं के संकेत की प्रतीक्षा की जा रही है। रहस्य बना हुआ है कि अगले पोप का गाऊन किसे पहनाया जाएगा। होली सी (गल) सेंट पीटर्स स्क्वायर पर सुरक्षा जांच के बाद सिस्टिन चैपल का दरवाजा बंद होते ही नए पोप का चुनाव करने के लिए कॉन्क्लेव की आधिकारिक शुरुआत हो गई है।

'ऐतिहासिक क्षण' से पहले उम्मीदों का बाजार गर्म हो रहा है। अगले पोप का चुनाव करने वाले कार्डिनल कॉन्क्लेव को खोलने के लिए सिस्टिन चैपल में प्रवेश करना शुरू कर रहे हैं। कार्डिनल सिस्टिन चैपल में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।