पूर्व एमएलसी ने किया शिलान्यास
Amroha News - पूर्व एमएलसी परवेज अली ने अमरोहा नगर में दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। यह सड़कें मोहल्ला नखासा और रायपुर खूर्द में स्थित हैं। जनता द्वारा लंबे समय से इन सड़कों की मरम्मत की...

पूर्व एमएलसी परवेज अली ने सदर विधायक महबूब अली की विधायक निधि से निर्मित होने वाले मार्ग अमरोहा नगर में मोहल्ला नखासा में मैन रोड से हाजी अजीम के घर तक सीसी व नाली एवं अमरोहा नगर मोहल्ला रायपुर खूर्द में मारूफ के मकान से संभल अमरोहा बाईपास रोड की ओर सीसी व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त सड़कों की काफी जर्जर हालत थी व पिछले काफी समय से जनता द्वारा दुरूस्त कराने की मांग उठ रही थी। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए सड़कों का सही होना अति आवश्यक है। इस दौरान हाजी जाहिद, नासिर प्रधान, बब्बू, सलमान, हसीब अहमद, आशकार अहमद, हाजी सत्तार, हाजी जमशेद, अनस, अदनान, नौमान, लईक, शाने अली, अयान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।