मायागंज अस्पताल आई थी इलाज कराने, मोबाइल चुरा ले गया चोर
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक महिला का मोबाइल चोर ने चुरा लिया। कंजन देवी अपनी मां के साथ एक्सरे सेंटर के बाहर बैठी थीं जब चोर ने उनके पॉलीथिन में रखा मोबाइल निकाल लिया। यह मोबाइल उन्होंने हाल ही...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में बुधवार को इलाज कराने आई महिला का मोबाइल चोर ले उड़ा। खरीक बाजार निवासी कंजन देवी ने बताया कि वह ओपीडी के भूतल पर संचालित एक्सरे सेंटर के बाहर अपनी मां के साथ बैठी थी। इस दौरान मौके पर पहुंचे पति विकास यादव ने बताया कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। इस पर वह अपने पॉलीथिन में रखे मोबाइल को तलाशा तो पाया कि पॉलीथिन कटा हुआ है। किसी चोर ने पॉलीथिन को चीरकर अंदर रखे मोबाइल को चुरा लिया था। उसने बताया कि वह हाल में ही 33 हजार रुपये का मोबाइल किश्त पर खरीदी है।
महिला ने इसकी शिकायत अस्पताल के गेट पर मौजूद बरारी पुलिस को दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।