खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ओवरऑल चैंपियन बना महाराष्ट्र
भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ। बालक और बालिका दोनों वर्गों में महाराष्ट्र की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। झारखंड और तमिलनाडु क्रमशः बालक वर्ग में...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। यूथ गेम्स 2025 के बालक और बालिका दोनों वर्गों में महाराष्ट्र की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। बालक वर्ग में सेकेंड ओवरऑल रनरअप झारखंड की टीम रही। जबकि रनरअप तमिलनाडु की टीम रही। बालिका वर्ग में पहली रनरअप टीम झारखंड की रही। बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियन महाराष्ट्र को आईजी विवेक कुमार और खेलो इंडिया की तरफ से आई ममता ओझा, दूसरे ओवरऑल चैंपियन तमिलनाडु की टीम को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा एवं शूटिंग के निदेशक सुब्रतो दास और दूसरे रनरअप झारखंड की टीम को नवगछिया एसडीएम और प्रतियोगिता निदेशक रूपेश कुमार ने ट्रॉफी सौंपी।
जबकि बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियन महाराष्ट्र की टीम को प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार सहित अन्य ने ट्रॉफी प्रदान की। चैंपियन को बारी-बारी से आए अतिथियों ने सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण में खिलाड़ियों को तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, बिहार कृषि विवि के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत, मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने बारी-बारी से व्यक्तिगत इवेंट में मेडल, खेलो इंडिया का प्रतीक चिह्न सौंपा। खिलाड़ियों और अतिथियों की अगुआई बिहार आर्म्ड पुलिस के जवान कर रहे थे। इस मौके पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह सहित व्यवस्था में बेहतर करने वालों को सम्मानित किया गया। रिकर्व बालक : रैंक : नाम : राज्य गोल्ड : उज्जवल भारत ओलेकर : महाराष्ट्र सिल्वर : एलआर स्मरण सर्वेश : तमिलनाडु ब्रॉन्ज : देवराज मोहपात्रा : मेघालय ---------- रिकर्व बालिका : रैंक : नाम : राज्य गोल्ड : सरवरी सोमनाथ शिंदे : महाराष्ट्र सिल्वर : वैष्णवी बाबा राव पवार : महाराष्ट्र ब्रॉन्ज : तमन्ना वर्मा : झारखंड --------- कंपाउंड बालक : रैंक : नाम : राज्य : गोल्ड : मानव गणेशराव जाधव : महाराष्ट्र सिल्वर : दिवांशु सिंह : झारखंड ब्रॉन्ज : देवांश सिंह : राजस्थान ---------- कंपाउंड बालिका : रैंक : नाम : राज्य : गोल्ड : पृथिका : महाराष्ट्र सिल्वर : तेजल राजेंद्र साल्वे : महाराष्ट्र ब्रॉन्ज : वैदेही हीराचंद्र जाधव --------- रिकर्व मिक्सड टीम : रैंक : नाम : राज्य : गोल्ड : ध्यानेश चेरले एवं सरवरी सोमनाथ शिंदे : महाराष्ट्र सिल्वर : दक्ष मलिक एवं अन्नु : हरियाणा ब्रॉन्ज : कोडंडपानी थरूनेस जाट्या -------- कंपाउंड मिक्सड टीम : रैंक : नाम : राज्य : गोल्ड : मानव गणेशराव जाधव एवं तेजल राजेंद्र साल्वे : महाराष्ट्र सिल्वर : मधुरवर्षिणी एवं आर मैधुन : तमिलनाडु ब्रॉन्ज : आदित्य मित्तल एवं दृष्टि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।