रणजी ट्रॉफी व अंडर-23 क्रिकेट ट्रायल आज से
Badaun News - उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देश में बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन ने 8 मई को रणजी ट्रॉफी और अंडर-23 क्रिकेट का ट्रायल आयोजित किया। इसमें करीब 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ियों को...

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देश में बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी और अंडर-23 क्रिकेट का ट्रायल गुरुवार आठ मई को दोपहर दो बजे से एसके इंटर कॉलेज मैदान पर शुरू हुआ। ट्रायल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच संतोष शर्मा ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को लखनऊ भेजा जाएगा, जहां अगले चरण का ट्रायल होगा। वहां से चयनित होने वाले खिलाड़ियों का अंतिम ट्रायल कानपुर में होगा। इस प्रक्रिया में सफल खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कैम्प में भाग लेंगे और रणजी ट्रॉफी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।