टीवी और अन्य संचार माध्यमों से चिपके रहे लोग
Mirzapur News - भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला किया। इस कार्रवाई के बाद, मिर्जापुर में लोग खुश हैं और भारतीय सेना की प्रशंसा कर रहे हैं। स्थानीय...

मिर्जापुर, संवाददाता । भारतीय वायु सेना के आपरेशन सिंदूर में मंगलवार की रात्रि एक बजे के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में संचालित आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला कर आतंकवादियों के मारे जाने की खबर जिले के लोगों की जुबान पर रही। सुबह इसकी जानकारी होते ही कोई टीवी तो कोई अन्य संचार माध्यमों से चिपक कर अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगा रहा। नगर के चट्टी-चौराहों, चाय-पान की दुकानों पर पूरे दिन यह चर्चा का विषय बना रहा। नगर के लोग भारतीय सेना के इस साहसिक कदम की तारीफ करने में जुटे रहे। मंगलवार की सुबह पांच बजे जब लोगों की आंखे खुली और टीवी व मोबाइल आन किए तो आपरेशन सिंदूर की जानकारी होते ही खुशी से झूमने लगे।
नगर के बेलतर स्थित एक टीवी की दुकान में लगी स्क्रीन पर बड़ी संख्या में लोग आपरेशन सिंदूर में कितने आतंकवादी मारे गए, कितनें शिविरों को नष्ट किया गया। इसकी जानकारी करने में जुट गए। नगर के बेलतर निवासी शोभनाथ यादव का कहना था कि बड़ा अच्छा हुआ। आतंकवादियों के साथ ही पाकिस्तान को भी देश की सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य किया है। अभी शोभनाथ यादव की बात पूरी भी नहीं हुई थी कि तब तक शरद अग्रवाल बोले पाकिस्तान को पहलगाम की घटना से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए था कि यह नया भारत है। अब भारत किसी भी आतंकवादी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। वहीं रेलवे स्टेशन पर जुटे यात्रियों का कहना था कि देश की सेना ने पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों का बदला लेकर उन विधवाओं की जख्म पर मलहम लगाने का कार्य किया है। जिन्होने अपना पति खोया है। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का कहना था कि यह तो होना ही था। पाकिस्तान शायद पिछले एयर स्ट्राइक को भूल गया था। यहीं वजह रही कि उसने पहलगाम में भाड़े के आतंकवादियों को भेज कर निर्दोष सैलानियों की हत्या कराया। रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर बीच-बीच में आपरेशन सिंदूर के कुछ दृश्यों को दिखाया जा रहा था। जैसे ही मिशाइल गिराते हवाई जहाज दिखते लोग भारत माता की जयकारे लगाने लगते थे। रोडवेज परिसर में जुटे यात्री भी आपरेशन सिंदूर की चर्चा में जुटे रहे। नगर ही नहीं जिले भर में बुधवार को लोगों के बीच आपरेशन सिंदूर चर्चा का विषय बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।