Minor Molestation Case Four Accused Arrested Under POCSO Act नाबालिग से छेड़खानी और घर में घुसकर मारना पड़ा महंगा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMinor Molestation Case Four Accused Arrested Under POCSO Act

नाबालिग से छेड़खानी और घर में घुसकर मारना पड़ा महंगा

Basti News - बस्ती। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व उसके पिता को घर में घुसकर मारने-पीटने का

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 8 May 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग से छेड़खानी और घर में घुसकर मारना पड़ा महंगा

बस्ती। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व उसके पिता को घर में घुसकर मारने-पीटने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद के विरुद्ध छेड़खानी व पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। गौर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी ने न्यायालय में दायर याचिका में बताया है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बीते 31 मार्च 2025 की रात नौ बजे गांव में स्थित पुराने घर से सड़क पर बने नए घर पर जा रही थी। इसी बीच गांव निवासी मोहम्मद सईद ने उसको गलत नीयत से पकड़ कर गन्ने के खेत में खींच ले गया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर भाग गया।

जब मैं वहां पहुंचा तो उसने आपबीती सुनाई। इसका उलाहना देने उसके घर गया तो मोहम्मद सईद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शरीफ, खुर्शीद व हद्दीश गालीगलौज देते हुए पीटने लगे। जान बचाकर घर भागा तो घर में घुस आए और मारे पीटे। जिस पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 62/25 की धारा 64(1),115(2),333 बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।