बोलेरो से टक्कर मार हत्या का किया गया था प्रयास
Bahraich News - बहराइच में मेराज अली ने आरोप लगाया है कि तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर जानबूझकर की गई थी। उसने एसपी को एक ऑडियो सौंपा जिसमें हत्या की साजिश का जिक्र है। 2016 में भी उसे गोली मारने की कोशिश हुई थी। पीड़ित...

बहराइच, संवाददाता। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक मे पीछे से टक्कर मार बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अब पीड़ित युवक ने एसपी के पास पेश हो एक आडियो सौंप दावा किया है कि वह दुर्घटना न होकर जान से मारने की साजिश थी। मार्च 2016 में भी उसे गोली मारकर हत्या का प्रास हुआ था। वह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़ित ने डीजीपी को शिकायत भेज मटेरा थाने से विवेचना अन्य किसी थाने में भेजने की मांग की है। नानपारा कोतवाली के जमुनहा के मजरे दूबर साईंपुरवा निवासी मेराज अली पुत्र इंसाफ अली 19 अप्रैल को शाम 6:30 बजे बाइक से अपने गांव से मटेरा जा रहा था।
निबिया इमलिया गांव के बीच पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक मे टक्कर मार दी थी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को इलाज को भर्ती कराया गया था। परिजनों ने हत्या की साजिश की आशंका जताई थी। तब उसने किसी को देखा नही था। बाद में सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि बोलेरो उसके पीछे लगी थी। थाने में दी गई तहरीर में किसी को नामजद नही कराया गया था। इसी दौरान एक आडियो मिला जिसमें आपसी बातचीत में कहा जा रहा है कि जान से मारने की सुपारी दी थी। कैसी टक्कर मारी जो मेराज मरा नहीं। अब बाकी पैसा नहीं दिया जाएगा। पीड़ित मेराज अली ने आडियो एसपी दफ्तर में पेश होकर सुनवाया। आडियो एसपी को सुनाए जाने पर उन्होंने मटेरा थानाध्यक्ष के पास भेजा था। दर्ज एफआईआर में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो नाम बताए जा रहे हैं। उन्हें नामजद नहीं किया जा रहा है। जिस बोलेरो से टक्कर मारी गई थी पुलिस उस वाहन व आदमी को पकड़ कर थाने लाकर छोड़ चुकी है। पीड़ित ने इस मामले की विवेचना अन्य थाने से करवाए जाने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।