लोक अदालत के लिये 10 पीठों का किया गया गठन
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर 10 मई को मुंगेर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें बैंकिंग, बीमा, दीवानी, आपराधिक, वैवाहिक आदि मामलों का निपटारा किया जाएगा। कुल 10...

मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर आगामी 10 मई को मुंगेर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में बैंकिंग, बीमा, दावा, दीवानी, आपराधिक, वैवाहिक, विद्युत, मोटरयान, राजस्व, पेंशन, सेवा, पानी-बिजली बिल, श्रम-मजदूरी आदि सुलहनीय वादों का निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के सचिव दिनेश कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि, वादों के निष्पादन हेतु कुल 10 पीठों का गठन किया गया है, जिनकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीशों, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा की जाएगी। हर पीठ को विभिन्न प्रकार के वादों से संबंधित मामलों का दायित्व सौंपा गया है, ताकि अधिकतम मामलों का समाधान सुलह के माध्यम से किया जा सके।
उन्होंने कहा कि, लोक अदालत का उद्देश्य न्याय को सुलभ, शीघ्र और सरल बनाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।