Enhanced Security at PDDU Junction Following Airstrike on Pakistan भारत पाक हमले से जुड़ी खबर, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsEnhanced Security at PDDU Junction Following Airstrike on Pakistan

भारत पाक हमले से जुड़ी खबर

Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन सहित यार्ड की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्थापीडीडीयू जंक्शन सहित यार्ड के चप्पे चप्पे पर निगरानी बढ़ीपीडीडीयू जंक्शन सहित यार्ड के चप्पे चप्

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 8 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
भारत पाक हमले से जुड़ी खबर

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले का मुख्य शहर पीडीडीयू नगर है। वहीं पीडीडीयू नगर को संवेदनशील की श्रेणी दो में रखा गया है। यहां रेलवे का सबसे बड़ा यार्ड और पीडीडीयू जंक्शन है। अलीनगर स्थित इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलयिम के बड़े डिपो हैं। जहां से कई राज्यों और नेपाल तक तेल की आपूर्ति होती है। वहीं चंधासी में कोयला मंडी और चकिया में सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर और कैंप कार्यालय है। रेलवे, पुलिस और जिला प्रशासन ने इन जगहों पर रात में गश्त बढ़ाने के साथ ही स्थानीय खुफिया विभाग को अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। यार्ड और रेलपटरियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वहीं पुलिस कड़ी चौकसी बरतने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। देश के महत्वपूर्ण स्टेशन पीडीडीयू जंक्शन और यार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीते मंगलवार की देर रात पाकिस्तान पर सेना की ओर से एअर स्ट्राइक करने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बुधवार को जंक्शन और यार्ड की चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। इसमें जीआरपी, आरपीएफ के जवान और डॉग स्क्वायड से जांच पड़ताल की गई। भारतीय रेलवे के लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीडीडीयू जंक्शन देश के लगभग 80 फीसदी जगहों को जोड़ता है। यही कारण है कि देश में संवेदनशील की श्रेणी में यह स्टेशन आता है। बीते मंगलवार की देर रात पाकिस्तान स्थित आंतकी अड्डों पर भारतीय सेना की ओर से किये गये हमले और किसी भी संभावित आक्रमण के मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन और यार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी उपनिरीक्षक संदीप कुमार राय, डॉग स्क्वायड ने पीडीडीयू जंक्शन के यात्री हाल, सभी प्लेटाफार्म, यात्रियों का सामान, खानपान के स्टालों की तलाशी ली गई। इसके अलावा यार्ड में अभियान चलाकर जांच पड़ताल किया गया। आरपीएफ कमान्डेंट जेथिन बी राज ने बताया कि स्टेशन के अलावा साढ़े किमी लंबे यार्ड का निगरानी करायी जा रही है। इसमें जीआरपी, आरपीएफ मानसनगर और यार्ड पोस्ट के जवानों की तैनाती की गई है। किसी अप्रिय सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।