रेलवे पुल के नीचे खड़ी महिला को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत
Hapur News - हापुड़ में एक महिला को पिकअप ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 50 वर्षीय फमीदा अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी जब यह हादसा...

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रेलवे पुल के नीचे खड़ी महिला को पिकअप ने टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिला गाजियाबाद के इस्लामनगर निवासी 50 वर्षीय फमीदा बेटे शकील के साथ बुधवार दोपहर बाइक पर हापुड़ आ रही थी। बारिश होने के कारण दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रेलवे पुल के नीचे खड़े हो गए। इस बीच गाजियाबाद से हापुड़ जा रहे पिकअप ने फमीदा को टक्कर मार दी। हादसे में फमीदा गंभीर रूप से घायल हो गई।
शकील ने लोगों की मदद से पिकअप चालक को पकड़ लिया। उसने मां फमीदा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शकील ने अभी तहरीर नहीं दी है। पिकअप और चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।